ओबरा/सोनभद्र (सौरभ गोस्वामी)……

ओबरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में गुरुवार को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में जीएसटी का मेगा सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस सेमिनार के आयोजन में ओबरा के व्यवसायियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं इस सेमिनार में व्यापारियों को बड़ी सरलता से जीएस टी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया।वहीं व्यापारियों को जीएसटी टैक में हो रहे समस्याओं को भी दूर करने का आश्वासन दिया गया।

इस मौके पर इस सेमिनार में प्रमुख रूप से मिथिलेश शुक्ला अपर कमिश्नर ग्रेड प्रथम, दिनेश दुबे ज्वाइंट कमिश्नर ,अनिल सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी, रितेश मिश्रा उप कमिश्नर राबर्ट्सगंज, राजीव कृष्ण वंशल, सुधीर गौतम,उपेंद्र सिंह कमर्शियल टैक्स ऑफिसर राबर्ट्सगंज, आलोक भाटिया, सुशील कुशवाहा,सुशील गोयल,सुनील चौबे,अजय गोयल, आदि लोग मौजूद रहे।