करमा/सोनभद्र (रामकेश यादव)…….
स्थानीय थाना क्षेत्र के जुडवरिया गांव में गुरुवार को सुबह लगभग एक बाइक सवार जा रहा था कि रास्ते में एक गाय आ गई गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार नहर में गिर गया, आसपास के लोगों ने पहुंचकर परिजनों को सूचित किया, परिजन उनको अस्पताल ले जा रहे थे कि इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार दीनदयाल सिंह 50 वर्ष पुत्र रामदुलार सिंह निवासी जू ड़वरिया किसी काम से जुड़वरिया से करमा जा रहे थे घोरावल राजबाहा नहर पर सामने से आ रही गाय को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक नहर में कूद गई ।जिससे गंभीर रूप से सिर में चोट आ गई । परिजन उन्हें लेकरअस्पताल जा रहे थे गए कि रास्ते में उनकी मौत हो गई ।पुलिस के अनुसार दोपहर में सूचना मिलने पर विधिक कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया।