ओबरा/सोनभद्र (सौरभ गोस्वामी)…….

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को शातिर अपराधी जयमंगल उम्र लगभग 27वर्ष पुत्र स्व0 जगदेव निवासी सेक्टर 8 ओबरा कालोनी थाना ओबरा को जिलाधिकारी सोनभद्र ने उ0प्र0 गुण्डा नियत्रंण अधिनियम की धारा 3(1) के तहत कार्यवाही करते हुए 06 माह तक के लिए जिला बदर किया है। इस आदेश के अनुपालन में अभियुक्त जयमंगल के पर घर जाकर आदेश की एक प्रति पढ़कर सुनाकर व प्राप्त कराते हुए एक सप्ताह के भीतर जनपद सोनभद्र की सीमाओ के बाहर जाकर निवास करने एवं इस अविधि में निवास स्थान की सूचना वहां के सम्बन्धित थाने एवं थाना ओबरा को निवास करने के स्थान के बारे में अवगत कराने की हिदायद दी गयी ।