डाला/सोनभद्र (गुड्डू तिवारी)…..
__बचपन बचाओ शिक्षा दिलाओ का लिखा स्लोगन

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को श्रम विभाग द्वारा रेनुकूट हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यशाला में श्रम विभाग से सहायक श्रमायुक्त विजय प्रताप यादव पिपरी श्रम परिवर्तन अधिकारी रामकुमार ,दिनेश चंद्र सरोज समेत हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि दीपक सिंह आदि प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर बाल श्रम जैसी बुराई को समाप्त करने की अपील की ।
श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा बाल एवं किशोर श्रम प्रतिबंध एवं विनियमन अधिनियम 1986 यथा संशोधित अधिनियम 2016 के विभिन्न विधिक प्रावधानों से अवगत कराया गया। श्रमायुक्त ने कहा कि सेवायोजन व सामाजिक संस्थाओं के प्रयास से ही बाल श्रम जैसी बुराई को समाप्त किया जा सकता है ।इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस पर सोनभद्र मुख्यालय में श्रम परिवर्तन अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।