करमा/सोनभद्र (रामकेश यादव)…..

सोनभद्र लाइव न्यूज़ पर खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर देखने को मिला है मामला गर्मी के दिनों में खराब पड़े ट्रांसफार्मर से जुड़ा है बताया जा रहा है कि पसई विद्युत उप केंद्र से संचालित होने वाले खैरपुर फीडर अंतर्गत अतरौलिया गांव में बीते 3 दिन पूर्व से जला ट्रांसफार्मर से गांव में अंधेरा छा गया था। जिससे उपभोक्ता एवं ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए विवश रहे एवं भीषण गर्मी एवं उमस से बेहाल थे जिस खबर को सोनभद्र लाइव न्यूज ने प्राथमिकता के आधार पर गुरुवार को प्रकाशित किया था। जिसका असर 12 घंटे के अंदर तत्काल अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए ट्रांसफार्मर को सही कर उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों को भीषण गर्मी एवं अंधेरे से निजात दिलाया। क्षेत्र के लोगों ने विभाग का आभार जताया है।
