म्योरपुर/सोनभद्र (संदीप अग्रहरि)…….

स्थानीय थाना क्षेत्र में एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है, प्रेमी के तहरीर पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे, मगर बालिग लड़की ने प्रेमी के साथ ही विवाह करने की जिद ठान ली थी, प्रेमी भी उससे ही विवाह की बात कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने थाने पर मौजूद लड़के व लड़की के परिजनों से बात की और उन्हें समझाया, जिस पर परिवार के लोग राजी हो गए, इसके बाद म्योरपुर स्थित हनुमान मंदिर में दोनों का विवाह कर लिया।

इस संबंध में हलका के दरोगा राजेश कुमार ने बताया दोनों एक ही बिरादरी के थे, दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों ने मंदिर में परिजनों की सहमति से शादी रचाई है, रास पहरी क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि लड़की रासपहरी व लड़का किरबिल का है, दोनों एक ही बिरादरी के है लगभग एक साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था गुरुवार को हनुमान मंदिर पर शादी दोनों की सहमति से हुई साथ में परिजन भी मौजूद रहे।