म्योरपुर/सोनभद्र (संदीप अग्रहरि)……
__दलालों और बिचौलियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

म्योरपुर में नए थाना अध्यक्ष कमलनयन दुबे ने कमान संभाली। थानाध्यक्ष का पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट कहा कि थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। रात्रि गश्ती, दिवा गश्ती, संध्या गश्ती और बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। थाने में आए फरियादियों की फरियाद पारदर्शिता पूर्ण सुनी जाएगी, उनके फरियाद पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। नवांगतुक थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे ने स्पष्ट कहा कि थाना परिसर में बिना काम के और व्यर्थ के आने वालों पर नजर रखते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक पूछताछ कर चेतावनी दी जाएगी। इसका पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दलालों और बिचौलियों को थाना परिसर या आसपास पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फरियादियों से कहा है कि बिना किसी दलाल और बिचौलियों के सीधे स्वयं आकर अपनी फरियाद प्रस्तुत करें उनकी फरियाद अवश्य सुनी जाएगी तथा न्याय दिलाया जाएगा। दलालों और बिचौलियों के माध्यम से आने वाले फरियादियों की फरियाद नहीं सुनी जाएगी साथ ही साथ यह कहा कि अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।