खलिहारी/सोनभद्र (कन्हैया कुमार)…….
__भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब खुदाई कर रही जेसीबी ने
मारी टक्कर

__ ग्राम पंचायत भवन रायपुर का मामला
विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत रायपुर के पंचायत भवन की दिवाल सहित शौचालय धराशाही हो गया है, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब की खुदाई में लगी जेसीबी मशीन से धक्का लगने से पंचायत भवन की दिवाल सहित शौचालय भी गिर गया है।
कुछ दिन पूर्व ही इसी पंचायत भवन से चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमे चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखे इन्वर्टर और बैट्री गायब कर दी थी, जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने लिखित तहरीर देकर रायपुर थाने में दी थी।

पंचायत भवन की बाउंड्री दिवाल गिर जाने से पंचायत भवन असुरक्षित हो गया है, उसमे रखे अन्य सरकारी दस्तावेज, बिजली उपकरण के चोरी होने की संभावना बढ़ गई है । इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुल्लू व ग्राम सचिव राहुल शशांक ने बताया पंचायत भवन के दिवार के साथ साथ शौचालय भी ध्वस्त हो गया है जिसकी जानकारी अपने विभाग में दे दी गई है और बाउंड्री गिराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।