दुद्धी/सोनभद्र (जीतेंद्र अग्रहरि)……..
__300 रुपए के लिए हैवान बना पति,पहले पीटा फिर काट दी कान, पांच बच्चों की मां का फूटा दर्द,अब नहीं रहना दरिंदे के साथ

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के काली मुहाल में एक दिल दहला देने वाली घरेलू हिंसा की घटना सामने आई है। जहां एक पति ने महज 300 रुपए न मिलने पर अपनी पत्नी के साथ ऐसी बर्बरता की, शराब के नशे में धुत पति ने पहले पत्नी को जमकर पीटा और फिर गुस्से में आकर उसका आधा कान काट डाला, पीआरबी पुलिस आई और समझाकर चली गई।
किसी तरह जान बचाकर अस्पताल पहुंची महिला
मारपीट और खून से लथपथ हालत में रूबी देवी (32) किसी तरह जान बचाकर रोते-बिलखते दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। यहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने फौरन प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने एलएस एंबुलेंस ईएमटी अनुज गुप्ता और पायलट धीरेन्द्र कुमार की देख रख में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित बोली” हर दिन पीता है शराब, मारता है मुझे”
रूबी देवी ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2009 में चंदन कुमार से हुआ था, जो मोटर बाइंडिंग का मिस्त्री है। पर शादी के कुछ समय बाद ही वह शराबी बन गया और हर समय मारपीट करने लगा। रूबी ने बताया कि “हमारे पांच बच्चे हैं।
उनकी परवरिश छोड़ वह रोज शराब पीता है। कल शराब पीने के लिए 300 रुपए मांगे। मना किया तो पीटना शुरू कर दिया। विरोध किया तो काट डाला मेरा कान।”
घटना के वक्त रूबी देवी की चीख-पुकार सुनकर घर से कुछ दूरी पर मौजूद पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों को समझाया और वापस लौट गई। लेकिन जैसे ही पुलिस गई, पति ने फिर से हमला कर दिया और इस बार उसने और ज्यादा निर्दयता दिखाई। इसी हमले में रूबी देवी का आधा कान कट गया।
मामा, अस्पताल में करवा रहे इलाज
रूबी देवी ने बताया कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और मायका मिर्जापुर में है।
उसने किसी तरह घटना की सूचना अपने भाई को दी, जिसने दुद्धी में रहने वाले मामा को खबर दी।मामा जिला अस्पताल में पीड़िता के साथ मौजूद हैं और इलाज में मदद कर रहे हैं।
अब और नहीं सहूंगी, मैं उससे अलग होना चाहती हूं”
बिस्तर पर लेटी रूबी देवी की आंखों में डर और दर्द साफ झलक रहा था। उसने कहा, “अब मैं उस आदमी के साथ नहीं रह सकती। हर दिन की मारपीट, बच्चों के सामने मेरी बेइज्जती… अब नहीं सहूंगी। मैं अपने बच्चों के साथ सुरक्षित रहना चाहती हूं।”
अब तक थाने में नहीं दी गई तहरीर, घटना बेहद गंभीर है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक पीड़िता या उसके परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। ऐसे में पुलिस ने भी अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।