डाला/सोनभद्र (गुड्डू तिवारी)…..
__बूंदी, हलवा,चना का भोग लगाकर समिति ने किया प्रसाद वितरण

नगर क्षेत्र के बाजार स्थित हनुमान मंदिर में जय हनुमान सेवा समिति द्वारा ज्येष्ठ माह के अंतिम और पांचवें बड़े मंगलवार की शाम को विशेष पूजन अर्चन कर विशेष प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही।
समिति के अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि विगत 13 वर्षों से प्रत्येक मंगलवार की संध्या बेला में इस मंदिर पर सुंदरकांड पाठ के साथ हनुमान जी का विधि विधान से पूजन अर्चन होता चला आ रहा है इसमें भी हनुमान जी के विशेष दिनों जैसे हनुमान जन्मोत्सव, बड़ा मंगलवार को हम सभी भक्त एक साथ मिलकर भव्य तरीके से मनाते हैं।आज के पूजन में सर्वप्रथम हनुमान जी का श्रंगार और मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं का विधि-विधान से पूजन अर्चन सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक पाठ के बाद भव्य आरती व बुंदी चना हलवा का सैकड़ों भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

समिति के संरक्षक रामनरेश पाठक ने कहा कि यह दिन हनुमान जी की उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस पावन अवसर पर यदि भक्त सच्चे मन और श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें, तो उनके जीवन से दुख, बाधाएं और संकट स्वतः ही दूर हो जाते हैं। इस दौरान मंदिर के पूजारी जगरनाथ पांडेय,संजय मित्तल, राजवंश चौबे, अभिषेक दुबे, मणिशंकर राय,पप्पू उपाध्याय,नपं सभासद विशाल कुमार,कृपाशंकर चौबे, सुदर्शन मिश्रा, दिनेश जैन, आदि मौजूद रहे।