घोरावल/सोनभद्र (विजय अग्रहरि)……

कोतवाली क्षेत्र में शिवद्वार चौकी अंतर्गत एक गांव में बीते 8 मई को बाल विवाह को रोका गया।बाल संरक्षण टीम व पुलिस ने नाबालिग लड़की के ननिहाल में चल रही शादी की तैयारियों को रोक दिया। नाबालिग लड़की को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है। शिवद्वार चौकी इंचार्ज शिवद्वार रामज्ञान यादव ने बताया कि एक गांव मे होने वाले बाल विवाह को जिला प्रोबेशन टीम व स्थानीय पुलिस ने रोक लिया। हालांकि बारात दूल्हा नहीं पहुंचा था केवल कन्या पक्ष की तैयारी चल रही थी। बताया गया कि नाबालिग लड़की मिर्जापुर जिला की निवासी है और घोरावल क्षेत्र के एक गांव में अपनी मां के साथ ननिहाल में रहती है। उसके मामा ने उसकी शादी मध्यप्रदेश में तय किया था और 8 जून को रात्रि में विवाह होना था। लड़की के पिता शादी के पक्ष में नहीं थे और उसने शादी रुकवाने के लिए पुलिस को सूचना दिया। बताया गया कि नाबालिग लड़की के पिता हैं उन्होंने 112 डायल कर सूचना दी थी। उसी पर बाल संरक्षण टीम सक्रिय हुई और घोरावल पहुंच कर स्थानीय पुलिस के साथ गांव पहुंची। वहाँ पुलिस व टीम को देखकर हड़कंप मच गया। टीम ने कड़ी पूछताछ की और चेतावनी दी। इसके बाद नाबालिग लड़की को बालिका सर्वेक्षण गृह ले गई।