घोरावल/सोनभद्र (विजय अग्रहरि)…..

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा चौकी अंतर्गत इमलीपोखर गांव में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। आशंका है कि भीषण गर्मी में लू से उसकी मौत हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि उभ्भा चौकी अंतर्गत इमलीपोखर गांव में सड़क पर एक लावारिश शव (उम्र करीब 65 वर्ष) मिला है, जिसकी शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने हेतु कब्जे में ले लिया है।