डाला/सोनभद्र (गुड्डू तिवारी)……

तेलगुडवा – कोन सड़क नवीनीकरण निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को सपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पनारी जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव के नेतृत्व में दर्जनों सपा नेताओं ने तेलगुडवा से कोन 32 किमी में पड़ने वाले बाजारों में पदयात्रा यात्रा निकाली गई। ओबरा नायब तहसीलदार रजनीश यादव को ज्ञापन देकर कोन में पद यात्रा का समापन किया गया। अनिल यादव ने बताया कि तेलगुडवा से कोन की दूरी लगभग 32 किलोमीटर एव कोन से विढमगंज की दूरी 22 किलोमीटर है जो कुल दूरी 54 किलोमीटर है ,यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का हिस्सा माना जाता है,यह मार्ग झारखंड को जोड़ता है जो पूर्णतया सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गया जिसके कारण आवागमन करने में राहगीरों को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, सड़क खराब होने की वजह से इमरजेंसी केश में भी एंबुलेंस भी समय से मौके पर नहीं पहुंच पाती है ।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, सपा नेता रमेश सिंह यादव , विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज विजय जायसवाल, जिला सचिव मंगला प्रसाद जायसवाल, डाला नगर अध्यक्ष पारस यादव राजू भारती, रिशी चंद्रवंशी, सिद्धार्थ यादव, अहमद हुसैन, उमेश आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।