ओबरा/सोनभद्र (सौरभ गोस्वामी)…..

स्थानीय नगर पंचायत में कार्यरत एक कर्मी को चिल्ड्रेन पार्क के सामने बीते रविवार को कुछ अराजक तत्वों ने बुलाकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल करने के मामले में ओबरा पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बताया जाता है कि पीड़ित रितेश पाण्डेय पुत्र स्व जयवंश पाण्डेय निवासी प्राइमरी स्कूल, बिल्ली ओबरा ने दी तहरीर में बताया है कि आरोपी 20 वर्षीय प्रिंस कुमार कुशवाहा पुत्र छोटेलाल कुशवाहा,19 वर्षीय विनय पटेल उर्फ मोनू पुत्र रंजीत सिंह पटेल तथा 20 वर्षीय आदर्श गिरी पुत्र उदय गिरी सभी निवासी परियोजना कालोनी सेक्टर एक थाना ओबरा ने मिलकर चिल्ड्रेन पार्क पर पीड़ित को बुलाकर तीनों व्यक्ति उसको मारने पीटने लगे, मारते पीटते देख बचाने आये उसके दोस्त अमित शर्मा पुत्र अजय शर्मा बिल्ली ओबरा को भी वह लोग बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिये तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये थे।पुलिस द्वारा सभी तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय शारदा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर धारा 119(1), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस में चालान कर दिया।