ओबरा/सोनभद्र (सौरभ गोस्वामी)……

स्थानीय तापीय परियोजना के बीटीपीएस में काम कर रही सनवर्ड कंपनी के इंजीनियर की बाईक मंगलवार की सुबह ओबरा आते समय तेलगुड़वा के समीप एक ट्रैक्टर से टकरा जाने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में मौजूद लोगों द्वारा घायल इंजीनियर को इलाज हेतु ओबरा परियोजना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सको ने इंजीनियर की हालत खतरे से बाहर बताया।जानकारी के अनुसार इं धीरज कन्नौजिया अपने पैतृक गांव महुली विढमगंज से सुबह अपनी बाईक से ओबरा आ रहे थे,इसी बीच तेलगुडवा डाला के पास एक ट्रैक्टर अचानक सड़क पर आ गया इसके चलते अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गई और चेहरे पर गंभीर चोट आने के साथ हाथ पैर में भी कुछ चोट आई है।