घोरावल/सोनभद्र (विजय अग्रहरि)….

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल में 21 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह समर कैंप 21 मई से 10 जून तक चला, जिसमे अलग-अलग दिवसों में योग, व्यायाम,आसन, प्राणायाम और अन्य विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन कराया गया। छात्र छात्राओं को नृत्य, संगीत ,मिट्टी के बर्तनों को बनाना, कागज से लिफाफा तैयार करना तथा कचरा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां बच्चों को प्रदान की गई।

कैरियर गाइडेंस तथा पत्र लेखन कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान इत्यादि से संबंधित जानकारियां भी दी गई।इन सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं आरती, आकाश सिंह, रोहित, शिवानी, नेहा पटेल नरगिस नाजिया को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार स्वरूप मेडल ट्रॉफी इत्यादि से पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को इस समर कैंप में प्राप्त जानकारी को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला मंत्री कैलाश सिंह ने आने वाले 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में के अवसर पर सभी बच्चों को प्रतिभाग़ करने के लिए कहा।अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
इस मौके पर नेशनल बाल चिकित्सालय के प्रबंधक लोकपति सिंह पटेल, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बालेश्वर यादव, शिक्षक डॉक्टर राजन चतुर्वेदी ,संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, हरि नारायण, हरेंद्र यादव, मनोज कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राजेश्वर राम शुक्ला ने किया।