म्योरपुर/सोनभद्र (संदीप अग्रहरि)…..

गर्मी के दिनों में भले ही विद्यालय में गर्मी की छुट्टियां हो गई हो लेकिन बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के अनेक उपाय भी किये जा रहे हैं, बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए प्रयास करता भी दिख रहा है, म्योरपुर विकास खण्ड के कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्लास 6 से क्लास 8 तक के छात्र – छात्रों का समर कैंप चलाया जा रहा है।
समर कैंप का उद्देश्य छात्र -छात्राओं मे आत्म विश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना एवं सामुदायिक सहभागिता को आगे बढ़ाने के साथ साथ बच्चों मे खेल कूद, विज्ञानं,और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है, इस क्रम मे विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय बभनडीहा म्योरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार श्रीवास्तव एवं यशोधरा तथा दिनेश कुमार शिक्षा मित्र द्वारा दिनांक 21 मई से 10 जून तक चलाये गए समस्त दिवसो के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समस्त अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यो को बच्चों के मानसिक, बौद्धिक, तार्किक, शारीरिक क्षमताओं के विकास हेतु कैंप में योग और व्ययाम के तहत – सूर्या नमस्कार, वृक्षासन, श्वास अभ्यास, इंडोर और आउट डोर पर कार्य हुआ।

हमारी सांस्कृतिक विरासत- में बच्चों को क्षेत्रीय नृत्य, विविध सांस्कृतिक परिधानो का प्रदर्शन एवं मिट्टी एवं कागज से वस्तुए बनाना सिखाया गया, समाज में मेरा योगदान- के तहत ग्राम स्वच्छता अभियान चला कर मेरा अधिकार और कर्तव्य पर पोस्टर बनवाया गया, पर्यावरण व बागवानी- इसमे स्कूल परिसर में पौधा रोपण के साथ साथ, निराई, सिचाई, और गुडाई पर कार्य कराते हुए पत्तियों का संग्रह कर डायरी बनाया गया, राष्ट्रीय एकता के अंतर्गत देश भक्ति गीत, के साथ साथ, देश के वीरों के पोस्टर बनवाये गए। इसके अतिरिक्त, खेल खेल में विज्ञानं, शब्द पहेली, गणित खेल, विज्ञानं क्विज, जल बचाओ पोस्टर, साफ, गन्दा, साबुन युक्त पानी पर चर्चा, के साथ -साथ,डिजिटल प्लेट फॉर्म पर, चित्र बनाना, विज्ञान पर आधारित फ़िल्म दिखाया गया।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, एवं बौद्धिक आयामों के साथ साथ तार्किक क्षमताओं का विकास होता है| अभिभावकों ने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग की यह पहल काफ़ी रोचक एवम मनभावन है। अंत में प्रधानाध्यापक ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए सभी अभिभावकों, सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया |