बभनी/सोनभद्र (पंकज साहू)……

बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव में देर रात अज्ञात वाहन ने जंगल से भटकी नीलगाय को धक्का मार दिया जिससे नीलगाय को गंभीर रूप से चोट लग गई। सुबह नीलगाय को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से नीलगाय को पशु चिकित्सालय में भेजवा दिया है, इस बाबत वन क्षेत्रधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि देर रात्रि सूचना ग्रामीणों द्वारा मिला कि जंगल से गांव की ओर भटक कर आई नीलगाय की ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गई है, जिसका इलाज पशु चिकित्सालय में चल रही है ।