म्योरपुर/सोनभद्र (संदीप अग्रहरि)……

म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है, आरोपी गांव के रिश्ते में पीड़िता का फूफा लगता है। घटना के वक्त घर में अकेली किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया, डरा-धमका कर वह लगातार तीन महीने तक किशोरी का यौन शोषण करता रहा। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को घटना की जानकारी हई, परिजनो ने किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक हेमत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, सोमवार को जिला अस्पताल पहुंच पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की धर पकड़ के लिए टीम लगी है।
