सलखन/सोनभद्र (बद्री प्रसाद)……..
__बाल बाल बचा परिवार, महिला ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मीना बाजार मुख्य चौराहे के समीप 9 जून रात्रि 11 बजे के लगभग मारकुंडी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर गरीब महिला का चबूतरा और आशियाना को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। संयोग अच्छा था कि परिवार के सभी सदस्य छावनी सेट के नीचे न सो कर घर के अन्दर सो रहे थे इसलिए सभी सुरक्षित बच गए।
प्राप्त समाचार अनुसार बेवा दुर्गावती पत्नी स्व. मेवा लाल गुप्ता निवासी मारकुंडी मीना बाजर में घर के सामने एक चबूतरा व छावनी डाल कर गरीब महिला सब्जी व छोटी मोटी व्यवसाय कर के अपने परिवार का जीविकोपार्जन करती चली आ रही थी। इसी दौरान बीती रात में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर चबुतरे को तोड़ते हुए पूरी छावनी, पुलिस चौकी लोहे का बोर्ड और सरकारी लगे सोलर बैट्री पाईप को तोड़ते हुए फरार हो गया। जिसमें गरीब महिला का लगभग 30 हजार रुपये का नुकसान होने से काफी भयभीत व मायूस हो गई है।
उक्त सम्बंध में गरीब महिला ने गुरमा पुलिस चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग किया है।