डाला/सोनभद्र (गुड्डु तिवारी)…..

उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के निर्देश पर यूवा व्यवसाई व भाजपा नेता संतोष कुमार बबलू को नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए जाने से नगर के व्यापारियों में हर्ष व्याप्त हो गया तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी।
प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला के अनुमोदन पर समाजसेवी, भाजपा नेता व यूवा व्यवसाई संतोष कुमार बबलू को नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपकर व्यापारियों की आवाज को बुलंद बनाने व संगठन को नई दिशा नई पहचान दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ऐसी अपेक्षा की है। नवनियुक्त व्यापार संगठन नगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पालन करना ही हमारा कर्तव्य है हम व्यापारी समाज एवं उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन को मजबूत बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे।