Team Work_Sonbhadra…….

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अनील कुमार यादव ने डाला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा भारत सरकार व प्रदेश सरकार के नियमों का अनुपालन न किए जाने को लेकर मंडलायुक्त को पत्रक भेजकर शिकायत की ।
भेजे गए शिकायती पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री, डाला द्वारा संचालित अस्पताल में आसपास के ग्रामीण जनता का कोई भी इलाज नहीं किया जाता है और अपने सुरक्षा कर्मियों को गेट पर तैनात करके मरीजों को भी अंदर जाने नहीं दिया जाता। इस फैक्ट्री के अस्पताल में ना ही कोई एमबीबीएस, एमडी, ऑर्थोपेडिक, रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफर अथवा एमआरआई की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही इस फैक्ट्री परिसर में स्थित खेल के मैदान में भी स्थानीय बच्चों व युवाओं को प्रवेश नहीं दिया जाता है, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है, जो कभी भी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। ज्ञातव्य हो कि इस फैक्ट्री के नियम/कानून, अंग्रेजों के नियमों एवं कानूनों से भी ज्यादा कठोर हैं।
जिस प्रकार से ब्रिटिश काल में उनके खेल परिसर, रेस्टोरेंट, पुस्तकालय एवं अस्पताल इत्यादि केवल अंग्रेजों के लिए ही प्रयोग में लाए जाते थे तथा गलती से कोई भारतीय उसका उपयोग कर लेता था तो उसपर दंडात्मक कार्यवाही की जाती थी, इसी परिपाटी का अनुसरण करके अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री, डाला प्रबंधन भी स्थानीय क्षेत्रवासियों का लगातार उत्पीडन कर रहा है। उन्होंने मांग किया कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री, डाला प्रबंधन द्वारा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों को ताक पर रखकर किये जा रहे स्थानीय ग्रामीणों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि आम जनमानस के अधिकारों की रक्षा हो सके तथा उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिल सके। हालांकि यह पत्र बीते पांच जून को लिखा गया है।