Team work__सोनभद्र

__बीते 16 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी ठेकेदार ने नहीं भेजा मुआवजा राशि
सोनभद्र से एक युवक रोजगार के लिए गाजियाबाद गया था लेकिन एक घटना में उसकी मौत हो गई, घर पर उसका शव आया तो परिवार में मातम छा गया, परिवार के सदस्य बिलख पड़े, बताया जा रहा है कि जिस एंबुलेंस से शव को लाया गया था परिजनों ने उस एंबुलेंस को बंधक बना लिया और मुआवजे की मांग करने लगे, ठेकेदार ने खाते में पैसा भेजने की बात कही लेकिन 16 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी मुआवजा न मिलने की वजह से एंबुलेंस को बंधक बनाकर गांव में ही रोका गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और परिजनों से बात करने का प्रयास किया लेकिन मानने को करने को तैयार नहीं हुए।

म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गाँव में बीते शनिवार को एक युवक का शव गांव में पहुंचा, युवक की पहचान श्याम लाल उर्फ़ गुड्डू पुत्र जगधारी पनिका 30 वर्ष के रूप मे हुई, बताया जा रहा है कि श्याम लाल अपने दुद्धी निवासी दोस्त के साथ गाजियाबाद में कार्य करने गया था जहां एक दो मंजिला मकान की छत पर कार्य के दौरान श्याम लाल हाई टेंशन तार की चपेट मे आ गया जिससे मौके पर अचेत हो जमीन पर गिर पड़ा और मृतक के साथी उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुँचे, जहाँ डाक्टरो ने देखते ही श्याम लाल को मृत बता दिया, मृतक के साथ काम कर रहे साथी सरफराज अहमद ने बताया की मृतक दिल्ली के लोनी (गाजियाबाद) के पास दो फ्लोर पर काम कर रहा था, छत के बगल मे ग्यारह हजार की लाइन गयी हुई थी पाइप ढोने के दौरान करंट के चपेट में आ गया, और छत से नीचे गिर गया, इस दौरान मृतक के कमर में जोरदार चोट आई व कमर की हड्डी टूट गई, ठेकेदार बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर भेजवा दिया

इधर गांव में एम्बुलेंस पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया, ठेकेदार द्वारा कोई आर्थिक मदद न मिलने पर परिजनों ने एम्बुलेंस को 16 घंटे से ज्यादा समय बीत गया अभी भी रोके रखा है, मृतक की पत्नी सीता देवी ने म्योरपुर थाने पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । एम्बुलेंस को बंधक बनाने की जानकारी होते ही म्योरपुर पुलिस हरकत में आई, और परिजनों से बात करने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए।