[ad_1]
नई दिल्ली (School Reopen Date 2025). देश के ज्यादातर राज्यों में समर वेकेशन शुरू हो गई है. यूपी, एमपी, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में अप्रैल से जून के बीच अलग-अलग तारीखों में स्कूल बंद रहते हैं (Schools Closed). समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियों की डेट्स राज्य के मौसम पर निर्भर करती हैं. इन दिनों तमिलनाडु स्कूल समर वेकेशन 2025 और वहां स्कूल कब खुलेंगे गूगल पर ट्रेंड कर रहा है.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और तमिल नाडु में समर वेकेशन के बाद स्कूलों के खुलने की तारीखें अलग-अलग हैं. आमतौर पर प्राइवेट स्कूल अपने हिसाब से फैसला ले सकते हैं लेकिन गर्मी ज्यादा पड़ने या कोई अलर्ट जारी होने की स्थिति में प्रशासन उन्हें स्कूल बंद करने का आदेश भी दे सकता है. ज्यादातर राज्य स्कूल हॉलिडे कैलेंडर 2025 के साथ ही समर वेकेशन 2025 की जानकारी भी दे चुके हैं. जानिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और तमिल नाडु में स्कूल कब खुलेंगे.
Summer Vacation 2025: समर वेकेशन कब खत्म होगी?
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जून भर स्कूल बंद रहेंगे. अपने स्कूल या शिक्षा विभाग का ऑफिशियल नोटिस चेक करें क्योंकि मौसम की स्थिति या अन्य प्रशासनिक कारणों से तारीखें बदल सकती हैं.
दिल्ली स्कूल समर वेकेशन 2025
समर वेकेशन तारीखें: 11 मई से 30 जून 2025 तक.
स्कूल री-ओपनिंग: 1 जुलाई 2025.
उत्तर प्रदेश स्कूल समर वेकेशन 2025
समर वेकेशन तारीखें: 20 मई से 15 जून 2025 तक.
स्कूल री-ओपनिंग: 30 जून 2025.
राजस्थान स्कूल समर वेकेशन 2025
समर वेकेशन तारीखें: 1 मई से 15 जून 2025 तक.
स्कूल री-ओपनिंग: 16 जून 2025.
बिहार स्कूल समर वेकेशन 2025
समर वेकेशन तारीखें: 2 जून से 21 जून 2025 तक.
स्कूल री-ओपनिंग: 23 जून 2025.
मध्य प्रदेश स्कूल समर वेकेशन 2025
समर वेकेशन तारीखें: 1 मई से 15 जून 2025 तक.
स्कूल री-ओपनिंग: 16 जून 2025.
तमिलनाडु स्कूल समर वेकेशन 2025
समर वेकेशन तारीखें: 30 अप्रैल से 1 जून 2025 तक (कक्षा 1 से 12 के लिए).
स्कूल री-ओपनिंग: 02 जून 2025.
नोट: CBSE से संबद्ध स्कूल 13 जून 2025 को खुल सकते हैं और कॉलेज 19 जून 2025 को.
काम की बात
केंद्रीय विद्यालय (KV) स्कूलों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे क्षेत्रों में समर वेकेशन 9 मई से 17 जून 2025 तक (40 दिन) या 2 मई से 20 जून 2025 तक (50 दिन) हो सकता है, जो क्षेत्र के आधार पर भिन्न हो सकता है.
कुछ राज्यों में गर्मी की स्थिति के आधार पर छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार में, जहां छुट्टियां जुलाई के पहले सप्ताह तक बढ़ सकती हैं.
तमिल नाडु में विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग री-ओपनिंग तारीखें हो सकती हैं और गर्मी के कारण तारीखों में बदलाव संभव है.
यह भी पढ़ें- समर वेकेशन में बच्चे को हॉबी कैंप भेजें या नहीं? आसानी से ले पाएंगे फैसला, जानें फायदे और नुकसान
तमिलनाडु में स्कूल कब खुलेंगे?
तमिलनाडु स्कूल समर वेकेशन 2025 खत्म होने वाली है. ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, तमिलनाडु के स्कूल 2 जून, 2025 से खुल जाएंगे. तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री, अनबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा है कि मौसम को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां बढ़ सकती हैं और जलवायु प्रबंधन समिति के निर्देशों के अनुसार स्टूडेंट्स के हित में कदम भी उठाए जाएंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल में 27 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून के जल्दी आने की भविष्यवाणी की है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में इस डेट से बंद हुए सभी स्कूल, 45 दिन तक मौज में रहेंगे बच्चे
[ad_2]
Source link