[ad_1]
Last Updated:
Medicine For Alcohol Addiction: शराब की लत लोगों की फिजिकल और मेंटल हेल्थ को बर्बाद कर देती है. इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है. हालांकि एक नई रिसर्च में पता चला है कि मोटापे की एक दवा शराब की लत छुड़वा …और पढ़ें

मोटापे की कुछ दवाएं शराब की लत से छुटकारा दिला सकती हैं.
हाइलाइट्स
- मोटापे की दवा शराब की लत छुड़ाने में मददगार हो सकती है.
- GLP-1 एनालॉग्स दवाएं शराब पीने की इच्छा कम करती हैं.
- इन दवाओं को लेने से शराब की खपत में 68% कमी देखी गई.
Tips To Get Rid of Alcohol Disorder: शराब पीने वाले लोगों को अक्सर इसकी लत लग जाती है. एक बार कोई शराब का आदी हो जाए, तो इस आदत को छोड़ना बेहद मुश्किल काम हो जाता है. तमाम दवाएं और नुस्खे शराब की लत नहीं छुड़ा पाते हैं. अब एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि मोटापा कम करने वाली दवा शराब की लत से छुटकारा मिल सकता है. यह दवा ब्रेन में जाकर शराब पीने की इच्छा कम कर देती है, जिससे लोग अपने आप शराब पीना कम कर देते हैं.
ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक वजन कम करने के लिए लिराग्लूटाइड और सेमाग्लूटाइड दवाएं विशेष रूप से इस्तेमाल की जाती हैं. ये दवाएं केवल मोटापा घटाने में ही नहीं, बल्कि शराब की लत कम करने में भी बेहद असरदार साबित हो सकती हैं. वैज्ञानिकों ने स्टडी में दावा किया है कि इन दवाओं का सेवन करने वाले मरीजों की शराब पीने की आदत में करीब 68% तक कमी देखी गई है. ये दवाएं उन लोगों के लिए वरदान हो सकती हैं, जो शराब की लत से जूझ रहे हैं और उसे छोड़ना चाहते हैं, लेकिन बार-बार असफल हो जाते हैं. ये दवाएं शराब छुड़वाने में बेहद कारगर हो सकती हैं.
अल्कोहल यूज डिसऑर्डर यानी शराब पीने की लत एक गंभीर समस्या है, जिससे दुनियाभर में सालाना 26 लाख मौतें हो जाती हैं. इस डिसऑर्डर का इलाज आमतौर पर कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी, काउंसलिंग और दवाओं से किया जाता है. हालांकि ये उपाय कुछ दिनों तक राहत देते हैं, लेकिन 70% मरीज पहले ही साल में दोबारा शराब पीना शुरू कर देते हैं, जिससे स्थायी समाधान मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोगों के लिए मोटापा कम करने वाली दवाएं परमानेंट सॉल्यूशन दे सकती हैं.
इस रिसर्च में शामिल वैज्ञानिकों ने पाया कि GLP-1 (ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1) एनालॉग्स नाम की ये दवाएं मोटापा कम करने के लिए विकसित की गई थीं. ये दवाएं ब्रेन के उन हिस्सों को प्रभावित करती है, जहां शराब पीने की लालसा जन्म लेती है. ये हिस्से मस्तिष्क की अचेतन गतिविधियों से जुड़े होते हैं यानी व्यक्ति इन पर अपना सीधा कंट्रोल नहीं रख सकता है. इस रिसर्च में शामिल लोगों ने बताया कि मोटापे की दवा के असर से शराब पीने की इच्छा बिना किसी विशेष प्रयास के कम हो गई.
अध्ययन में यह भी देखा गया कि जिन लोगों को चार महीने तक GLP-1 एनालॉग्स दिए गए, उनकी औसतन शराब की खपत 11.3 यूनिट/सप्ताह से घटकर 4.3 यूनिट/सप्ताह हो गई. वहीं नियमित शराब पीने वालों की खपत 23.2 यूनिट/सप्ताह से गिरकर 7.8 यूनिट/सप्ताह रह गई. यह लगभग 68% की कमी है. यह प्रभाव यूरोप में शराब डिसऑर्डर के लिए अप्रूव दवा नालमेफीन जितनी ही है. यह रिसर्च डायबिटीज, ओबेसिटी एंड मेटाबॉलिज्म नामक जर्नल में प्रकाशित हुई है. इस अध्ययन से संकेत मिलता है कि GLP-1 एनालॉग्स जैसी दवाएं भविष्य में केवल मोटापा ही नहीं, बल्कि शराब की लत जैसी मानसिक और शारीरिक समस्याओं में भी उपयोगी हो सकती हैं. हालांकि इस बारे में ज्यादा रिसर्च की जरूरत है.

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link