[ad_1]
Last Updated:
Public Opinion : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. पाक ने 26 शहरों में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम किया. झांसी की जनता सरकार के कदम से खुश है और पाक के खिलाफ आक्रोशित है. उनका मानना है कि भारत…और पढ़ें

अपनी बात रखते लोग
हाइलाइट्स
- भारत ने पाक के 26 ड्रोन हमले नाकाम किए.
- झांसी की जनता सरकार के कदम से खुश है.
- भारत की सेना पाक के खिलाफ सशक्त और आत्मनिर्भर है.
झांसी : पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं . ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन हमला बोल दिया है. शुक्रवार शाम में पाक ने बारामुला से भुज तक 26 शहरों में ड्रोन हमले किए. साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपुरा एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश भी की. हालांकि भारत ने इन ड्रोन हमलों को एयर डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान की नापाक हरकत पर झांसी के लोगों की क्या राय है यह जानने के लिए लोकल 18 ने आम् लोगों से बात की.
गौरतलब है कि आम नागरिक और टूरिस्ट पर वार करना पाकिस्तान की कायरता की झलक है. जिस हिसाब से वहां के आतंकवादी गतिविधि पाकिस्तान को अंजाम दिया, जिसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर बता दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं. हालांकि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इस पर झांसी की जनता क्या सोचती है? जनता सरकार के पक्ष में है या सरकार से नाखुश, सुनिए झांसी की जनता क्या बोलती है.
बहुत बार दिया गया मौका
Local 18 की टीम झांसी जिला के जीवनशाह तिराहा पहुंची, तो दिखा कि यहां जनता में पाक के खिलाफ आक्रोश है. जनता सरकार के कदम से बहुत खुश है और वह कह रही है कि हमारे देश के सैनिक बहुत ताकतवर हैं. इसके सामने पाकिस्तान एक चूजा भर है. भारत, पाकिस्तान को बेटा समझकर बार-बार मौका दे रहा सुधरने का, पर अब इसमें इंसानियत बची नहीं है. भारत बार-बार कोशिश करता रहा है कि पाक अपनी हरकतों से बाज आ जाए. लेकिन वह अपनी हरकतों पर पाबंद नहीं लग रहा है, तो अब भारत को भी जवाब देने के अलावा कोई गुंजाइश नहीं है.
पाकिस्तान को करो साफ
हमारे देश की आर्मी मजबूत है, वह हर संभव तरीके से यहां के एक जवान का बदला पाकिस्तान के 100 से लेगी. भारत सरकार की कदम पर जनता खुशी जाहिर करते हुए बता रही है कि भारत सरकार अब यह देश को खत्म कर दें, ताकि दोबारा कोई आंख ना उठा पाए. यहां की जल, थल, वायु सेना मिसाइल और सरकार सशक्त और आत्मनिर्भर है. भारतीय नौ सेना के हमले से पाक पूरे देश से मिट जाएगा. झांसी और देश की 140 करोड़ जनता भारतीय सरकार के साथ है. उन्हें जो करना है करें और मामला ही निपटा दें.
[ad_2]
Source link