[ad_1]
Last Updated:
Ayodhya Latest News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम और हनुमान का दर्शन कर संत रविदास मंदिर का उद्घाटन किया. उन्होंने युवाओं से देश और सेना के प्रति समर्पित रहने की अपील की.

CM Yogi
हाइलाइट्स
- सीएम योगी ने अयोध्या में राम और हनुमान का दर्शन किया.
- युवाओं से देश और सेना के प्रति समर्पित रहने की अपील की.
- संत रविदास मंदिर का उद्घाटन किया.
Ayodhya Ram Mandir: आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले हनुमान जी और प्रभु राम का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद संत रविदास मंदिर स्थित सत्संग भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के युवाओं से बड़ी अपील की है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के समय में जब देश की सीमाओं पर जवान डटे हुए हैं, अयोध्या से एक बुलंद संदेश गूंजा है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है.
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे. उन्होंने राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया और सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में आरती उतारी. इसके बाद हनुमान कुंड स्थित संत रविदास मंदिर से उन्होंने देशवासियों, खासकर युवाओं से भावुक अपील की. सीएम योगी ने कहा कि इस समय हर भारतवासी को देश और सेना के प्रति समर्पित रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब सीमा पर जवान जान हथेली पर रखकर देश की रक्षा कर रहे हैं, तब हमें भी अपने स्थान पर राष्ट्र सेवा का संकल्प लेना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा
युवाओं से कहा कि वे देश के लिए जीने और कुछ कर दिखाने का जज़्बा रखें, क्योंकि अभी वही समय है जब राष्ट्र को उनकी संकल्प और समर्पण की सबसे ज्यादा ज़रूरत है. सीएम योगी ने कहा कि राम नगरी से उठने वाली आवाज़ सिर्फ आध्यात्मिक ऊर्जा नहीं है, यह राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा है. जब अयोध्या जागती है, तो देश जागता है. अब समय आ गया है कि हम सब, खासकर युवा पीढ़ी, अपने देश, सेना और धर्म के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित रहें.
सीएम योगी का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह संदेश अयोध्या में हर व्यक्ति के दिल को छू गया. यह केवल एक भाषण नहीं था, बल्कि राष्ट्र प्रेम की आग थी जिसे हर युवा के दिल में जलाया गया. आज जब सीमाएं गरम हैं, तब अयोध्या से योगी आदित्यनाथ का संदेश देश के लिए जीने और मरने की प्रेरणा देता है. यह संदेश हर भारतवासी को अपने कर्तव्य की याद दिलाता है.
[ad_2]
Source link