[ad_1]
Last Updated:
Bahraich News: बहराइच के मोहल्ला चांदपुरा में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का शुभारंभ हुआ. 2019 में बना यह सेंटर अब मरीजों के लिए खुला है. इसमें 10 बेड, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, और पैथोलॉजी जांच की सुविधा है.

बहराइच में ट्रामा सेंटर चिकित्सीय सेवा शुरू!
हाइलाइट्स
- बहराइच में नया ट्रामा सेंटर शुरू हुआ.
- सेंटर में 10 बेड, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे सुविधा.
- सड़क दुर्घटना और गंभीर चोटों के मरीजों को लाभ.
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोहल्ला चांदपुरा स्थित नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का शनिवार को शुभारंभ कर दिया गया. यह ट्रामा सेंटर वर्ष 2019 में ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अब जाकर इसे मरीजों के लिए शुरू किया गया है. इस सेंटर के शुरू होने से बहराइच ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी आपातकालीन इलाज की सुविधा मिल सकेगी. अब यहां पर चोटिल मरीजों का इलाज, डेली ओपीडी, और कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें 10 बेड का वार्ड, एक ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, और पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी शुरू हो गई है. इसके अलावा, छह से सात डॉक्टरों की टीम यहां तैनात की गई है, जिसमें एक ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर) भी शामिल हैं.
आधुनिक उपकरणों से लैस है ट्रामा सेंटर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संजय कुमार ने जानकारी दी कि ट्रामा सेंटर में एक ऑपरेशन थिएटर (OT) और एक्स-रे मशीन जैसे जरूरी उपकरण चालू कर दिए गए हैं. यह सेंटर विशेष रूप से उन मरीजों के लिए फायदेमंद रहेगा जो सड़क दुर्घटना या गंभीर चोटों का शिकार होते हैं. ईएमओ डॉक्टर मरीज को पहुंचते ही प्राथमिक उपचार देंगे और जरूरत पड़ने पर संबंधित विशेषज्ञों से संपर्क कर इलाज शुरू कराएंगे.
इमरजेंसी सेवा भी हुई चालू
सीएमओ ने यह भी साफ किया कि ट्रामा सेंटर शुरू होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मरीज जरूरत अनुसार मेडिकल कॉलेज या ट्रामा सेंटर, किसी भी जगह से इलाज करा सकते हैं. दोनों जगहों पर डॉक्टरों की टीम सक्रिय रहेगी. उन्होंने कहा, “हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा मिले, ताकि उन्हें लखनऊ रेफर करने की जरूरत न पड़े.”
[ad_2]
Source link