[ad_1]
Last Updated:
Mau News: मऊ में हिंदू मुस्लिम एकता संघ ने भारतीय सेना के समर्थन में गाजीपुर तिराहे पर पैदल मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

मार्च निकालते मुस्लिम समुदाय के लोग
हाइलाइट्स
- मऊ में हिंदू मुस्लिम एकता संघ ने सेना के समर्थन में मार्च निकाला.
- प्रदर्शनकारियों ने भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
- मुस्लिम समुदाय ने बॉर्डर पर जाकर लड़ने की इच्छा जताई.
मऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच मऊ जनपद में हिंदू मुस्लिम एकता संघ ने भारतीय सेना के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है. संघ के सदस्यों ने गाजीपुर तिराहे पर पैदल मार्च निकाला, जिसमें मुस्लिम समुदाय सहित विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे तन, मन और धन से भारतीय सेना के साथ हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो वे बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.
लोगों ने निकाला जुलूस
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी भारतीय हैं और हर भारतीय का यह कर्तव्य बनता है कि वह पाकिस्तान का मुंह तोड़ जवाब दे. मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने बैनर लेकर जुलूस निकाला और सरकार से यह मांग की कि उन्हें भी बॉर्डर पर भेजकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने का अवसर मिले.
सेना के साथ डटकर खड़े है देशवासी
हिंदू मुस्लिम एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जवल मिश्रा ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की हरकतों का माकूल जवाब देने का समय आ चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि संघ की टीम में अधिकांश सदस्य मुस्लिम समुदाय से हैं और सभी ने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए एकजुटता दिखाई है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से यह मांग की कि जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सीमा पर भेजा जाए. वे देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पहले ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और यदि समय आया, तो मुस्लिम समुदाय के लोग भी बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान का मुंह तोड़ जवाब देंगे. इस प्रदर्शन और हिंदू मुस्लिम एकता को देखकर पूरे जनपद में लोग इनका सम्मान कर रहे हैं और इनके समर्थन में आ रहे हैं.
[ad_2]
Source link