[ad_1]
Last Updated:
Best Schools in Sambhal : इन स्कूलों में आप अपने बच्चों को एडमिशन दिलाकर अपने बच्चों का फ्यूचर बेहतर बना सकते हैं. इन स्कूल में टॉप पढ़ाई के साथ बच्चों को अलग-अलग एक्टिविटी भी कराई जाती है.

संभल में कई ऐसे स्कूल हैं, जिनमें आप अपने बच्चों का दाखिला दिला कर अपने बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं. लेकिन इन स्कूलों में कुछ बेस्ट हैं. इन बेस्ट स्कूलों में मिशन इंटरनेशनल एकेडमी एक है. ये स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से संचालित है. इस स्कूल में बच्चों को काफी अलग-अलग एक्टिविटी भी कराई जाती है.

संभल पब्लिक स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है. यहां व्हीलचेयर की सुविधा वाले दरवाजे और पार्किंग भी उपलब्ध हैं. स्कूल में साफ-सुथरा रसोईघर है, जो उत्तर प्रदेश के अन्य प्राथमिक विद्यालयों से अलग है. स्कूल में बच्चों की पढ़ाई और प्रैक्टिकल सपोर्ट सहित सभी चीजों पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है.

एएम वर्ल्ड स्कूल एक ऐसा स्कूल है, जिसमें चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. यहां छात्रों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे निगरानी की जाती है. पुस्तकालय भी है. बच्चों के लिए 7 एकड़ में खेल का मैदान है, जहां बच्चे बास्केटबाल, वालीबाल और स्केटिंग सहित कई खेलों की प्रैक्टिस कर सकते हैं. पढ़ाई के लिए ये स्कूल बेस्ट माना जाता है.

संभल का सेंट मैरी स्कूल 16187 वर्ग मीटर में बना हुआ है. इस स्कूल में 26 अध्यापक हैं. बच्चों के खेलने कूदने से लेकर मनोरंजन की सभी सुविधाएं बंद हैं. विद्यालय में स्विमिंग पूल, इंडोर गेम्स, योग गतिविधि, खेल अकादमी, पुस्तकालय, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रयोगशालाएं सहित सभी सुविधाएं मौजूद हैं. पढ़ाई के लिए ये स्कूल भी बेस्ट माना जाता है.

संभल का सेंट अमूल पब्लिक स्कूल भी शिक्षा के क्षेत्र में अलग स्थान रखता है. इस स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के लिए अलग पुस्तकालय है. कंप्यूटर शिक्षा लिए अलग से लैब और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर है. स्विमिंग पूल सहित कई सुविधाएं हैं. पढ़ाई के लिए स्कूल बेस्ट है.
[ad_2]
Source link