[ad_1]
Samudrik Shastra: शरीर के हर अंग का अपना एक अलग संकेत होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इन संकेतों के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. आपने अक्सर हाथों की रेखाओं, अंगूठे के आकार और हथेली की बनावट के संकेतों के बार में जरूर सुना होगा. लेकिन आज हम बात करेंगे पैरों की उंगलियों के बारे में. जी हां, पैरों की उंगलियों और अंगूठे के आकार से भी किसी के स्वभाव और उसके बारे में कई चीजों का पता लगाया जा सकता है. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अशोक पंडित.
शांत और संतुलित स्वभाव वाले लोग
यदि आपके पैरों का अंगूठा सबसे बड़ा है और बाकी उंगलियां लगभग एक जैसी लंबाई की हैं, तो ऐसे लोग आमतौर पर बेहद शांत, सरल, और संवेदनशील स्वभाव के होते हैं. ये किसी भी विवाद से बचते हैं और निर्णय लेने में समय लेते हैं. इन्हें अक्सर गलत समझा जाता है कि इनकी निर्णय लेने की शक्ति कमज़ोर है, जबकि वास्तव में ये सोच-समझकर फैसला लेने में विश्वास रखते हैं. प्यार में ये बेहद वफादार और गंभीर होते हैं.
ये भी पढ़ें- सिंगल रहना पसंद करते हैं इन 5 राशि के लोग, खुद की कंपनी को करते हैं खूब एंजॉय, रिलेशनशिप को समझते हैं बोझ!
डोमिनेटिंग और आत्मविश्वासी लोग
अगर आपके पैरों का अंगूठा सबसे बड़ा है और बाकी उंगलियां क्रमशः घटती लंबाई में हैं, तो ऐसे लोग आत्मविश्वासी, मुखर और कभी-कभी जिद्दी स्वभाव के होते हैं. इन्हें अपने फैसलों पर पूरा भरोसा होता है और जीवन में हर अनुभव से कुछ सीखने की चाह रखते हैं. हालांकि, इनका डोमिनेटिंग स्वभाव कई बार रिश्तों में चुनौती बन जाता है.
जिम्मेदार और मेहनती लोग
अगर आपके पैरों का अंगूठा, दूसरी और तीसरी उंगलियों के बराबर है और बाकी दो उंगलियां छोटी हैं, तो ऐसे लोग जिम्मेदार, मेहनती और परिवार के लिए समर्पित होते हैं. दूसरों की मदद करना, खुद की गलतियों की ज़िम्मेदारी लेना और हमेशा पॉज़िटिव सोचना इनकी खासियत होती है. ये लोग रिश्तों को निभाने में विश्वास करते हैं और काफी भरोसेमंद होते हैं.
ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: चाहे कितना भी करीबी क्यों न हो, ये 7 बातें भूलकर भी न करें शेयर, वरना जीवनभर होगा पछतावा
मेहनत से अलग पहचान बनाते हैं
अगर आपके पैरों की दूसरी उंगली अंगूठे से बड़ी है और उसके बाद की उंगलियां क्रमशः छोटी हैं, तो ऐसे लोग अपनी मेहनत से किस्मत बदलने वाले होते हैं. बचपन से ही जिम्मेदारियां निभाते हैं और ज्यादातर काम खुद ही करते हैं. इन्हें नई चीज़ें सीखने और कुछ अलग करने का शौक होता है. हालांकि इनकी सफलता अक्सर 28 या 30 की उम्र के बाद ही आती है, लेकिन जब आती है तो धमाकेदार होती है. ये समाज और दुनिया में मेहनत से अलग पहचान बनाते हैं.
[ad_2]
Source link