[ad_1]

उमर अब्दुल्ला
पाकिस्तान की तरफ से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारी फायरिंग की जा रही है और भारत ने उसके हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया है। अब शुक्रवार शाम को भी जम्मू, सांबा और पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। बताया जा रहा है कि वह जासूसी के इरादे से भेजे गए। इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू में मिसाइलों से हमला किया था, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ध्वस्त कर दिया था। अब भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच उमर अब्दुल्ला ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में ही रहें और सड़कों पर ना निकलें।
अफवाहों पर ध्यान ना दें: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नजदीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें। अफवाहों पर ध्यान ना दें, बेबुनियाद या असत्य कहानियां ना फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे।
सांबा में रह रहे लोगों से मिले थे उमर अब्दुल्ला
इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने सांबा में सुरक्षित स्थान पर रह रहे लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘उनकी(पाकिस्तान) तरफ से जिस तरह आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। जम्मू शहर पर ड्रोन से हमले की कोशिश की गई। लेकिन हमारी सुरक्षा बलों ने उनके सारे ड्रोन नाकाम किए, एक भी ड्रोन निशाने पर नहीं पहुंच पाया। ये हालात हमने नहीं बनाए। पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला हुआ। उसका हमने जवाब दिया।
उमर अब्दुल्ला मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं। उनके पिता फारुख अब्दुल्ला और दादा शेख अब्दुल्ला भी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव 2024 में उमर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीती थीं और उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
यह भी पढ़ें:
‘PM मोदी फोन उठाएं और…’, पाक से तनाव के बीच रोते हुए महबूबा मुफ्ती ने अलापा नया राग; देखें VIDEO
[ad_2]
Source link