[ad_1]
Last Updated:
मनोज मुंतशिर ने महाराणा प्रताप की जयंती पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने उनकी वीरता और भील समुदाय के बलिदान की कविता सुनाई.

हाइलाइट्स
- मनोज मुंतशिर ने महाराणा प्रताप की जयंती पर वीडियो शेयर किया.
- वीडियो में मुंतशिर ने वीरता और बलिदान की कविता सुनाई.
- मुंतशिर ने भील समुदाय के बलिदान का भी जिक्र किया.
नई दिल्ली: भारत-पाक तनाव के बीच गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह महाराणा प्रताप की वीरता और पराक्रम की गाथा सुनाते नजर आए. यह वीडियो उन्होंने राणा प्रताप की जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
मुंतशिर ने मेवाड़ के सिसोदिया वंश के महान योद्धा महाराणा प्रताप पर लिखी एक कविता सुनाई और कहा कि जो अपने घर की रक्षा करे, वह असली शूरवीर होता है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “आज जब भारत की वीर सेना दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मार रही है, तब सिसोदिया कुल भूषण महाराणा प्रताप की जयंती देशभक्ति और पराक्रम का उत्सव बन गई है. जय महाराणा, जय हिंद की सेना.”
वीडियो में मनोज मुंतशिर ने कविता के ज़रिए वीरता की परिभाषा कुछ इस तरह दी: “मेरी समझ में जो किसी के घर पर आक्रमण करता है, वह खलनायक है और उसके विरुद्ध उठ खड़ा होने वाला हर शूरवीर नायक है. मुझको न किसी का भय बंधन, क्या कर सकता संसार? अभी मेरी रक्षा करने को जब राणा की है तलवार.”
[ad_2]
Source link