[ad_1]
Last Updated:
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद देशभर में जोश का माहौल है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सेना की सराहना की. मुनव्वर फारुकी ने एकजुट रहने की अपील की. कई सितारों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की.

अनुष्का विराट कोहली ने किया रिएक्ट
हाइलाइट्स
- भारतीय सेना की वीरता पर बॉलीवुड सितारों ने किया सलाम.
- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सेना की सराहना की.
- मुनव्वर फारुकी ने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की.
नई दिल्ली. पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद देशभर में जोश का माहौल है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे भी सेना के साहस को सलाम कर रहे हैं. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने वीर जवानों की सराहना करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. वहीं उनके पति और मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली ने भी सेना और उनके परिवारों के प्रति आभार जताया.
अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, “हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति आभारी हैं. वे हमारे असली हीरो हैं जो मुश्किल हालात में हमारी सुरक्षा करते हैं. उनके और उनके परिवारों के बलिदान को सलाम. जय हिंद.” इस पोस्ट पर विराट कोहली ने कमेंट करते हुए भी ‘जय हिंद’ लिखा.
विराट कोहली ने भी किया रिएक्ट
विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हम इस मुश्किल वक्त में भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. उनके अदम्य साहस और त्याग को सलाम. देश के लिए उनका योगदान और उनके परिवारों की कुर्बानी कभी नहीं भूलाई जा सकती. हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे.”
[ad_2]
Source link