[ad_1]
Last Updated:
Dosto Ki Chai: लखनऊ के गोमती नगर में ‘दोस्तों की चाय’ बहुत मशहूर है, जिसे गूगल पर फाइव स्टार रेटिंग मिली है. यहां दोस्तों के साथ चाय पीने पर डिस्काउंट मिलता है. चाय के अलावा मोमोज भी प्रसिद्ध हैं.

Dosto Ki Chai
हाइलाइट्स
- लखनऊ के गोमती नगर में ‘दोस्तों की चाय’ मशहूर है.
- दोस्तों के साथ चाय पीने पर डिस्काउंट मिलता है.
- चाय के साथ मोमोज भी प्रसिद्ध हैं.
Dosto Ki Chai: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में ‘दोस्तों की चाय’ बहुत मशहूर है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गूगल पर इस दुकान को फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है. ‘दोस्तों की चाय’ की दुकान गोमती नगर में दो जगह स्थित है. एक ब्रांच जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 1 के पास है और दूसरी गेट नंबर 5 पर. यहां की चाय का ऐसा दीवानापन है कि जो भी एक बार पीता है, वह फिर से यहां आकर चाय जरूर पीता है.
दोस्तों के साथ चाय पीने पर मिलता है डिस्काउंट
दोस्तों की चाय की यह दुकान दोस्तों के लिए ही बनी है. शाम होते ही लोग अपने दोस्तों के साथ यहां चाय पीने आते हैं. लखनऊ के हर कोने में इस दुकान की चाय के चाहने वाले मिलेंगे. दोस्तों के साथ चाय पीने पर यहां कम पैसे देने पड़ते हैं क्योंकि डिस्काउंट मिलता है. यह जगह दोस्तों के साथ बैठने और समय बिताने के लिए भी बहुत अच्छी है.
चाय के अलावा भी मिलता है बहुत कुछ
दोस्तों की चाय पर आपको चाय के अलावा और भी कई खाने-पीने की चीजें मिल जाएंगी, जैसे मक्खन, मैगी, मोमोज आदि. यहां की चाय के साथ-साथ मोमोज भी बहुत प्रसिद्ध हैं. यहां का मोमोज आपको कहीं और नहीं मिलेगा. सार्थक राय, जो रोजाना शाम को यहां चाय पीने आते हैं, बताते हैं कि उन्हें ऐसी चाय पूरे लखनऊ में कहीं और नहीं मिलती.
[ad_2]
Source link