07
बरेली जिले में अब दो नहीं बल्कि निजी क्षेत्र के तीन विश्वविद्यालय हो गए हैं.फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को यूनिवर्सिटी बनाने पर मुहर लग गई है. फ्यूचर विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एमबीए, बीबीए, बीसीए, एमसीए, एएनएम, जीएनएम, ओटीटी, बी.फार्मा, डी.फार्मा, बीएएमएस व अन्य कोर्स संचालित हो रहे हैं. निजी विश्वविद्यालय के पहले सत्र की शुरुआत इसी वर्ष से होगी. प्रबंध निदेशक दीप गुप्ता ने कहा कि अब उनका लक्ष्य फ्यूचर यूनिवर्सिटी को देश का सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालय बनाना है.