अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) और उससे जुड़े कॉलेजों में सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी. यह परीक्षा स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों की होगी. सभी परीक्षाएं डेढ़ घंटे की होंगी और बहुविकल्पीय (MCQ) तरीके से ली जाएंगी. इस बार रविवार को भी परीक्षा होगी.
नई शिक्षा नीति के अनुसार, स्नातक के द्वितीय, चतुर्थ और छठवें सेमेस्टर और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी. इस बार 2.50 लाख से ज्यादा छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. परीक्षा सुबह और दोपहर की दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक और दूसरी पाली 11 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी. इस बार मेजर और माइनर की परीक्षा अलग-अलग तारीखों में कराई जाएंगी. प्रमुख विषयों की परीक्षा पहले होगी, इसके बाद गौण विषयों की परीक्षा होगी.इसके लिए परीक्षा केंद्रों की सूची भी तैयार की जा रही है.
410 केंद्रों पर होगी परीक्षा
कुल 410 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.इनमें सीएसजेएमयू से जुड़े कॉलेज और छह जिलों के कॉलेज शामिल हैं.परीक्षा केंद्रों के लिए कॉलेजों से आवेदन मांगे गए थे. 14 अप्रैल तक कॉलेजों को आवेदन देने की अंतिम तारीख दी गई है.इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.कुलपति डॉ. विनय पाठक ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराई जाए.उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलेज को बिना अनुमति के परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा.साथ ही नकल रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी.
छात्रों को मिलेगी समय से जानकारी
विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा की तारीखवार समय सारिणी (डेट शीट) जारी करेगा.परीक्षा केंद्रों की सूची और प्रवेश पत्र भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.छात्र अपने कॉलेज से या ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे.
परीक्षा की खास बातें
बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी.
डेढ़ घंटे की परीक्षा, दो पालियों में आयोजन.
रविवार को भी होगी परीक्षा.
प्रमुख और गौण विषयों की परीक्षा अलग-अलग दिन।
विश्वविद्यालय और छह जिलों में 410 परीक्षा केंद्र.
परीक्षा में शामिल होंगे 2.50 लाख से अधिक छात्र.
सीएसजेएमयू की यह परीक्षा व्यवस्था नई शिक्षा नीति के अनुसार बदली गई है.इससे छात्रों को समय पर परिणाम मिल सकेगा और उनकी पढ़ाई में व्यवधान नहीं आएगा. सभी कॉलेजों से कहा गया है कि वे समय से तैयारी पूरी कर लें और किसी तरह की देरी न हो.