Last Updated:
आमिर खान का सरहद पार पाकिस्तान के एक नामी एक्टर से खास रिश्ता है. वो हिंदी सिनेमा में भी पहचान बना चुके एक नामी एक्टर के साले लगते हैं. तो चलिए बताते हैं वो कौन है और एक्टर के तार उनसे कैसे जुड़े हैं.
आमिर खान का पाकिस्तानी एक्टर से खास रिश्ता है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं जो एक-दूसरे से रिश्तों की डोरी से बंधे हुए हैं. उनका आपस में कोई न कोई कनेक्शन निकल ही आता है. कई सितारों के रिश्ते जग-जाहिर हैं, तो कई के आपसी कनेक्शन से आप अनजान होंगे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं जिनकी जान-पहचान इंडस्ट्री ही नहीं सरहद पार भी हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का सरहद पार पाकिस्तान के एक्टर अली जफर के साथ एक खास रिश्ता है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स और imDb के मुताबिक आमिर खान, पाकिस्तानी एक्टर अली जफर के साले लगते हैं. अली जफर की पत्नी आयशा फजली, आमिर खान की दूर की कजिन लगती हैं और इस रिश्ते के मुताबिक अली जफर, आमिर के जीजा लगते हैं.