Last Updated:
Orry Recalls Getting ‘Revenge’ On Urvashi Rautela: ओरहान अवात्रमानी उर्फ ओरी ने कबूल किया कि उन्होंने डांस फ्लोर पर उर्वशी रौतेला को धक्का दिया था. ऐसा उन्होंने क्यों किया इसका भी उन्होंने खुलासा किया. क्या था …और पढ़ें
ओरी ने उर्वशी रौतेला को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है.
हाइलाइट्स
- ओरी ने उर्वशी को डांस करते समय धक्का दिया.
- उर्वशी की पार्टी एंट्री पर ओरी ने मजाक में ‘बदला’ लिया.
- उर्वशी की स्पॉटलाइट से ओरी ने खुद को महसूस किया इनसिक्योर.
नई दिल्ली. सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के रूप में मशहूर ओरहान अवात्रमानी उर्फ ऑरी ने हाल ही में खुलासा किया कि उर्वशी रौतेला जब किसी पार्टी में एंट्री करती हैं तो उनके साथ एक असली स्पॉटलाइट भी होती है. ओरी ने उर्वशी के बर्थडे पार्टी को याद किया, जहां वह मेजबान थे और उन्होंने देखा कि उर्वशी एक शख्स के साथ पार्टी में एंट्री कर रही थीं, जो उनके लिए एक बड़ी लाइट पकड़े हुए था. उन्होंने यह भी शेयर किया कि उन्होंने उर्वशी से ‘बदला’ लिया जब उन्होंने एक साथ डांस करते समय उन्हें धक्का दिया था.
‘द सुवीर सरन शो’ में ओरी ने कहा, ‘मैं एक पार्टी में था और उर्वशी रौतेला वहां आईं. वह क्लब में एंट्री कर रही थीं और मैं उन्हें देख रहा था और सोच रहा था, ‘यह क्या हो रहा है!’ वह अपने साथ स्पॉटलाइट लेकर आई थीं. यह क्लब की स्पॉटलाइट नहीं थी, वह अपनी खुद की लाई थीं. यह कोई छोटा आईफोन टॉर्च या सेल्फी लाइट नहीं थी. यह एक बड़ी लाइट थी. उनके साथ एक आदमी था, जो लाइट पकड़े हुए था और मेरे पास इसका वीडियो है.’
ये जानती है कि वह क्या कर रही है..
ओरी ने कहा कि वह इस सीन को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और इस पल को रिकॉर्ड करना पड़ा. ‘यह उनकी लाइट की ताकत थी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं. आप डोनाल्ड ट्रंप भी हो सकते हैं और आप उर्वशी की एंट्री को रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन निकालेंगे. तब मैं सोच रहा था कि यह लेडी जानती है कि वह क्या कर रही है… और मुझे कभी ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी. मेरी लाइट अंदर से आती है.’
ये तारीफ थी या तंज?
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इसे तारीफ के रूप में कहा, तो उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से तारीफ है. मैं नोट्स ले रहा था. मैंने ग्रुप की तरफ देखा और कहा, ‘तुम में से कौन मेरे लिए लाइट लाया?’ इस लेडी को देखो.’
ओरी ने क्यों लिया था उर्वशी से ‘बदला’
ओरी ने साझा किया कि उसी शाम, उन्होंने उर्वशी से ‘बदला लिया’ जब वे उनके गाने ‘दबिडी डिबिडी’ पर डांस कर रहे थे. ‘जब हर कोई रिकॉर्ड कर रहा था, मैंने उन्हें उनके अपने गाने पर धक्का दिया. मैंने कहा, ‘यह मेरा बदला है तुम्हारी लाइट के लिए’. उसने तो मुझे एक दफा अंधा करने की कोशिश की थी. मैंने वो वीडियो खुद पोस्ट की थी और मैंने कहा था कि उर्वशी तुम बहुत ज्यादा लाइमलाइट ले रही हो और ये गलत बात है. मैं इस बात से परेशान था, उसकी फिजिकल स्पॉटलाइट मेरी अंदरूनी चमक को मात दे रही थी.’