Last Updated:
Rojgar Mela Mau: मऊ में 17 अप्रैल 2025 को सैनिक प्राइवेट आईटीआई ताजोपुर में रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास युवाओं को ₹15,000-₹18,000 सैलरी वाली नौकरियां मिलेंगी.
मऊ में लगने जा रहा रोजगार मेला.
हाइलाइट्स
- मऊ में 17 अप्रैल 2025 को रोजगार मेला आयोजित होगा.
- हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते हैं.
- चयनित अभ्यर्थियों को ₹15,000-₹18,000 सैलरी मिलेगी.
मऊ: आजकल कई युवा डिग्री हासिल करके बेरोजगार घूम रहे हैं, उनकी स्थिति किसी से छुपी नहीं है. रोजगार की तलाश में वे हर जगह भटकते रहते हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक सुनहरा अवसर आया है, जो बेरोजगारों के लिए राहत की खबर बन सकता है. यदि आप भी रोजगार की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है.
मऊ जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आपको नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा.
योग्यता के अनुसार मिलेगा रोजगार
जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ की ओर से सैनिक प्राइवेट आईटीआई ताजोपुर के परिसर में 17 अप्रैल 2025 को एक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इस मेले में विजन इंडिया-जीएमआर इलेक्ट्रिक प्रा. लि. द्वारा टेक्नीशियन, हेल्पर जैसे पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन, डिप्लोमा और स्नातक पास अभ्यर्थी अपने योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं.
इतनी होगी सैलरी
साक्षात्कार में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ₹15,000 से ₹18,000 तक सैलरी दी जाएगी. इस अवसर का लाभ उठाने के लिए, मऊ जिले के युवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. ध्यान रहे, केवल पंजीकृत अभ्यर्थियों का चयन होगा.
अगर आप मऊ में रहते हुए अच्छी सैलरी के साथ रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस शानदार मौके को हाथ से जाने न दें. जल्द से जल्द पंजीकरण करें और अपने भविष्य को बेहतर बनाएं.