Last Updated:
मुश्ताक खान ने वेलकम फिल्म में कम पेमेंट का खुलासा किया, अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे मिले थे. प्रोड्यूसर ने शिकायत पर पैसे बढ़ाने से मना कर दिया.
वेलकम के एक सीन में अक्षय कुमार और मुश्ताक खान
हाइलाइट्स
- मुश्ताक खान को वेलकम फिल्म में कम पेमेंट मिला.
- अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे मिले.
- प्रोड्यूसर ने पैसे बढ़ाने से मना कर दिया.
बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान ने इंडस्ट्री में कई तगड़े रोल प्ले किए हैं. कभी कॉमेडियन तो कभी सपोर्टिंग रोल. जैसे हम हैं राही प्यार के, जोड़ी नंबर 1 और वेलकम जैसी कई फिल्में. वेलकम से तो मुश्ताक खान छा गए थे. उनका नाना पाटेकर के साथ एक डायलॉग था जिसमें वह कहते हैं मेरी एक टांग नकली है. इस पर तो आज भी खूब रील्स बनती हैं. मगर मुश्ताक खान ने फिल्म के कई साल बाद खुलासा किया है कि कैसे उन्हें कैसे कम पे किया गया था. इतना कि अक्षय कुमार के स्टाफ को भी उनसे ज्यादा पैसे मिले थे.
मुश्ताक खान ने ‘फिल्मीमंत्रा मीडिया’ से बातचीत में इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने प्रोड्यूसर से इस बारे में शिकायत भी की थी लेकिन उन्होंने पैसे बढ़ाने से साफ साफ इनकार कर दिया. वह बताते हैं कि इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर काफी फायदा उठाते हैं. अपनी बात रखते हुए मुश्ताक खान ने कहा:
जब एग्रीमेंट होता है तो हमें बताया जाता है कि 20-25 दिन का शूट है. उस हिसाब से हम अपनी सैलरी तय करते हैं. पर जब शूटिंग होती है तो पता चलता है कि 10-15 दिन और बढ़ाने को कहते हैं. मैंने तब कहा कि ये तो गलत है. 15 दन के पैसे भी तो मिलने चाहिए. मगर ये पैसे नहीं बढ़ाते हैं. जब आप डायरेक्टर की तरफ से जाते हैं तो प्रोड्यूसर फायदा उठाता है.
अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे मिले
मुश्ताक खान ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें वेलकम के लिए एक्टर के स्टाफ से भी कम पैसे मिले थे. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको इसका कारण बतात हूं. हम लोगों के लिए ये फिक्स होता है कि हमें 1 लाख रुपये में फिल्म करनी है. बेशक वो 20-25 दिन लगे. मगर स्टाफ काम करते हैं पर डे के हिसाब से. सोचिए कि हमें भी प्रति दिन के हिसाब से पैसे मिलते तो कितने मिले होते.’
तापसी पन्नू और उनके पति के बीच उम्र का अंतर
मुश्ताक खान ने की थी शिकायत
मुश्ताक खान ने बताया उस समय उन्होंने शूटिंग दिनों के लिए प्रोड्यूसर से भी शिकायत की थी. तब प्रोड्यूसर ने कहा कि उन्हें तो खुश होना चाहिए कि वह इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा हैं.फिर पैसे बढ़ाने के लिए उन्होंने मना कर दिया.