Last Updated:
12वीं के बाद ऐसे कई छात्र होंगे जो अपनी आगे की पढ़ाई करेंगे. ऐसे में सही विषय लेना बेहद जरूरी है, ताकि आगे चलकर बेहतर नौकरी मिल सके.
बीए करके भी बना सकतें है भविष्य।
हाइलाइट्स
- इंग्लिश से बीए करने पर सरकारी और प्राइवेट नौकरी के अवसर मिलते हैं.
- बीए अंग्रेजी डिग्री से शिक्षक, पत्रकार, लेखक आदि बन सकते हैं.
- पॉलिटिकल साइन्स, सोशियोलॉजी, हिंदी लिटरेचर से बीए फायदेमंद है.
मुरादाबाद: 12वीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. ऐसे में छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई और भविष्य को लेकर तैयारी शुरू कर देते हैं. ऐसे में जो छात्र-छात्राएं अलग-अलग फील्ड में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो वह इंग्लिश से बीए करके कई डिपार्टमेंट की नौकरी पा सकते हैं. इंग्लिश से बैचलर ऑफ आर्ट की पढ़ाई करने से उन्हें कई विभाग में नौकरी करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही सरकारी विभाग के साथ-साथ प्राइवेट विभाग में भी अच्छी सैलरी की नौकरी प्राप्त हो जाएगी.
कई नौकरियों के खुलेंगे रास्ते
इंग्लिश से बीए करने के बाद भी सरकारी नौकरी के अच्छे अवसर हैं. बीए अंग्रेजी डिग्री धारक को शिक्षक, पत्रकार, लेखक, अनुवादक, जनसंपर्क अधिकारी आदि जैसे विभिन्न सरकारी नौकरी के पद मिल सकते हैं. साथ ही, सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बीए डिग्री उपयोगी है. इसके साथ ही प्राइवेट क्षेत्र की बात की जाए तो प्राइवेट क्षेत्र में भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री कर अच्छा अनुभव होने पर आपको अच्छी सैलरी की नौकरी मिल जाएगी.
कई फील्ड में मिलेगी नौकरी
मुरादाबाद के केजीके डिग्री कॉलेज में इंग्लिश के प्रोफेसर संजय जौहरी ने बताया कि आमतौर पर मैंने देखा है कि इंटर के बाद लोग बीटेक या वोकेशनल कोर्स में भाग रहे हैं, लेकिन मेरा मानना यह है कि जितना स्ट्रगल वह उधर कर रहे हैं उतना स्ट्रगल इधर करें और बीए में एडमिशन लेकर सही से पढ़ाई करें, तो इसमें ग्रेजुएट के बाद कई फील्ड हमें मिल जाते हैं. जिसमें बहुत अच्छी नौकरी की संभावनाएं रहती हैं. जितने भी सरकारी एग्जाम आते हैं उन सभी मे ग्रेजुएशन ही मांगा जाता है. इसमें अच्छी पढ़ाई कर वह किसी भी विभाग में जा सकते हैं. चाहे वह एजुकेशन विभाग हो, पशुपालन विभाग हो या फिर सिविल सर्विस हो इस पढ़ाई को करने के बाद सभी में बेस्ट ऑप्शन रहता है.
इन सब्जेक्ट के साथ करें बीए
उन्होंने कहा कि बीए की पढ़ाई करने के बाद अगर आप सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगे तब भी आप कामयाब हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉम्पिटेटिव सब्जेक्ट से बीए करने में बहुत फायदा होता है. जैसे पॉलिटिकल साइन्स है. इसके अलावा सोशियोलॉजी की बहुत डिमांड है और हिंदी लिटरेचर की भी डिमांड बहुत ज्यादा रहती है. इन सब्जेक्ट से बीए करने पर आपकी कामयाबी के रास्ते खुलते हैं. इन सिलेक्टेड सब्जेक्ट से बीए करने पर आपको प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही सेक्टर में नौकरी के अवसर मिलेंगे.