Last Updated:
Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने जेल में संगीता नाम की नई सहेली बनाई है, जो भी अपने पति की हत्यारिन है. दोनों गर्भवती हैं और अपने गर्भ में पल रहे बच्चे के पिता पर संदेह है क…और पढ़ें
Merrut News: मेरठ जेल में मुस्कान को मिली सहेली,. दोनों ही पति की हत्यारिन
हाइलाइट्स
- मुस्कान ने जेल में नई सहेली बनाई.
- संगीता भी अपने पति की कातिल है.
- दोनों महिलाएं जेल में प्रेग्नेंट हैं.
मेरठ. मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड मामले में कातिल पत्नी मुस्कान ने जेल में नई सहेली बना ली है. सहेली का नाम संगीता है और वह भी अपने पति की कातिल है. दोनों की सोच एक जैसी है. दोनों ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और बॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थीं. इसके अलावा, दोनों की प्रेगनेंसी भी जेल में ही कंफर्म हुई है और दोनों को अपने गर्भ में पल रहे बच्चे के पिता पर संदेह है कि वह पति का है या बॉयफ्रेंड का.
मेरठ के चौधरी चरण सिंह जेल में पिछले करीब एक महीने पहले सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान को रखा गया है. मुस्कान के साथ महिला बैरक में संगीता नाम की एक और महिला रह रही है, जो अब मुस्कान की सहेली बन गई है. संगीता मेरठ के थाना जानी क्षेत्र की रहने वाली है और उसे अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, संगीता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति अजय उर्फ बिट्टू की हत्या कर दी थी. अजय देहरादून में नौकरी करता था और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेरठ आया था. संगीता के इशारे पर बॉयफ्रेंड ने अजय को बाइक पर बिठाकर ले गया और फिर उसकी हत्या कर दी. कुछ दिन बाद अजय की लाश मिली और पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई. इस मामले में संगीता और उसके बॉयफ्रेंड अवनीश को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने अजय को रास्ते से हटाकर शादी करने की योजना बनाई थी. पहले अवनीश ने अजय को शराब पिलाई और फिर उसका सिर हैंड पंप में मार दिया और बाद में गला घोटकर हत्या कर दी. गिरफ्तारी के बाद अवनीश और संगीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और फरवरी में उन्हें जेल भेज दिया गया.
संगीता की सहेली बन गई मुस्कान
इसके बाद सौरभ हत्याकांड का मामला सामने आया, जो मीडिया की सुर्खियां बन गया. सौरभ की हत्या के आरोप में मुस्कान और साहिल को जेल भेज दिया गया. मुस्कान जेल में पहुंचते ही संगीता की सहेली बन गई. दोनों की एक जैसी सोच उन्हें करीब लाने में सफल रही. जेल प्रशासन के अनुसार, मुस्कान और संगीता एक ही बैरक में रहती हैं. दोनों ही प्रेग्नेंट हैं, इसलिए जेल की तरफ से उन्हें जरूरी सुविधाएं दी गई हैं. उनसे कोई काम नहीं लिया जाता. दोनों के बॉयफ्रेंड भी जेल में हैं, हालांकि महिलाएं एक साथ रहती हैं और पुरुष अलग बैरक में रखे गए हैं.