Last Updated:
Free Library For Students: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और किताबों की समस्या है तो इस लाइब्रेरी में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं. यहां से अलग-अलग कॉम्पटीटिव एग्जाम्स की तैयारी की जा सकती है…और पढ़ें
अध्ययन करती छात्राएं
हाइलाइट्स
- राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय में मुफ्त पढ़ाई की सुविधा.
- लाइब्रेरी में सुबह 10 से रात 8 बजे तक अध्ययन कर सकते हैं.
- बाहरी छात्रों के लिए 300 रुपये मासिक शुल्क.
Meerut: अगर आप भी आईएएस, पीसीएस, जुडिशियरी, नीट सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और उसके लिए ऐसी लाइब्रेरी की तलाश कर रहे हैं जहां आपको हर तरह की किताबों का संग्रह मिले, ताकि आप सटीक अध्ययन कर पाएं. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए चौधरी विश्वविद्यालय परिसर में संचालित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय एक अच्छा स्थान साबित हो सकता है. यहां लाखों की संख्या में युवाओं के लिए किताबों का संग्रह मौजूद है. ऐसे में लोकल-18 टीम ने लाइब्रेरी अध्यक्ष डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी से खास बातचीत की.
हर तरह की सुविधाएं हैं मौजूद
लाइब्रेरी अध्यक्ष डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को हर तरह की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. लाइब्रेरी में सबसे ज्यादा जरूरी होता है शांत वातावरण जिसमें स्टूडेंट अध्ययन कर सकें. ऐसे में स्टूडेंट को शांत वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लाइब्रेरी से संबंधित समस्त टीम अपने-अपने दायित्व निभाते हुए नजर आती है.
उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक स्टूडेंट लाइब्रेरी में अध्ययन कर सकते हैं, जहां हर तरह की किताबों का संग्रह मौजूद है. यहां अलग-अलग तरह से केबिन भी निर्धारित किए गए हैं, जिसमें जो भी युवा आईएएस, पीसीएस, एसएससी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, वे इस केबिन में बैठकर अपनी तैयारी कर सकते हैं.
इस तरह रहती है एंट्री
डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि जो भी स्टूडेंट लाइब्रेरी में बैठकर अध्ययन करना चाहते हैं, अगर वे सभी वर्तमान समय में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर व संबंधित कॉलेजों में अध्ययन कर रहे हैं, तो ऐसे सभी छात्र-छात्राएं संबंधित विभागाध्यक्ष एवं कॉलेज के प्रिंसिपल के माध्यम से एक लेटर प्रेषित करते हुए विभाग में जमा कर सकते हैं. जिसके बाद उनका एक कार्ड जारी कर दिया जाता है. उस कार्ड के माध्यम से वे निशुल्क माध्यम से यहां अध्ययन कर सकते हैं.
साथ ही उन्होंने बताया कि जो युवा विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध कॉलेजों में अध्ययन नहीं करते हैं, वे स्टूडेंट भी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि उसके लिए उन्हें 300 रुपए महीने का शुल्क ड्राफ्ट के माध्यम से बैंक में जमा करना होगा. उसके बाद उनके भी आई कार्ड जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बिना आई कार्ड के किसी भी स्टूडेंट का लाइब्रेरी में प्रवेश नहीं हो सकता है.
अध्ययन करने वाले स्टूडेंट होते हैं सफल
बताते चलें कि राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं रोज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अध्ययन करते हुए दिखाई देते हैं. यही नहीं, यहां से अध्ययन करने वाले युवा आईएएस, पीसीएस, जुडिशियरी, प्रोफेसर सहित विभिन्न क्षेत्र में जॉब करते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में आपको भी महंगी किताबें खरीदने की जरूरत नहीं है, यहां से आकर आराम से पढ़ाई कर सकते हैं.