Last Updated:
UP News: मायावती ने लखनऊ में बसपा की बड़ी बैठक बुलाई, जिसमें आकाश आनंद की वापसी और बिहार चुनाव पर चर्चा होगी. आकाश की वापसी से पार्टी में नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व की उम्मीद है. उन्हें बिहार चुनाव की जिम्मेदारी म…और पढ़ें
UP Politics: लखनऊ में आज बसपा की अहम बैठक
हाइलाइट्स
- मायावती ने लखनऊ में बसपा की बड़ी बैठक बुलाई.
- आकाश आनंद को बिहार चुनाव की जिम्मेदारी मिल सकती है.
- आकाश आनंद की वापसी से पार्टी में नई ऊर्जा की उम्मीद.
लखनऊ. करीब 40 दिन बाद आकाश आनंद की बसपा में वापसी के बाद बुधवार को मायावती ने लखनऊ में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में मंडल और जिला इंचार्ज के साथ ही 300 पदाधिकारियों को बुलाया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मायावती बिहार चुनाव, आकाश आनंद की वापसी और उन्हें पार्टी में अहम पद देने को लेकर चर्चा करेंगी. पार्टी संगठन के कार्यकलापों की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई बैठक में आकाश भी शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों आकाश आनंद ने अपनी बुआ और मायावती सुप्रीमो मायावती से माफ़ी मांगी थी. जिसके बाद मायावती ने आकाश आनंद को एक और मौका देते हुए पार्टी में उनकी वापसी करा दी थी. जिसके बाद से ही आकाश आनद की पार्टी की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि मायावती उन्हें क्या पद देंगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आकाश आनंद को आगामी बिहार चुनाव की जिम्मेदारी मिल सकती है. साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी.
आकाश आनंद पार्टी की जरूरत
बसपा आज जिस दौर से गुजर रही है उसमें आकाश आनंद की पार्टी में एक्टिव भूमिका काफी अहम है. आज मायावती के अलावा पार्टी में कोई दूसरा चेहरा मौजूद नहीं है जो बहुजन समाज की राजनीति को आगे ले जा सके. खासकर तब जब नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ बसपा को एक तेज तर्रार युवा नेतृत्व की जरूरत है जो आकाश आनंद दे सकते हैं.
पार्टी को एकजुट करने में भी मिलेगी मदद
आकाश आनंद की जरूरत इसलिए भी है कि वे पार्टी में बहुजन समाज के युवाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. युवा चेहरा होने के नाते वे पार्टी को एकजुट करने में भी मदद करेंगे. आकाश आनंद की वापसी से पार्टी में भी नई ऊर्जा देखने को मिल रही है. पार्टी के नेताओं का भी मानना है कि आकाश आनंद का पार्टी को आगे बढ़ाने में अहम रोल होगा