Last Updated:
Elevated Expressway: लखनऊ से कानपुर की दूरी अब नई एलिवेटेड रोड से सिर्फ 40 मिनट में तय होगी. यह रोड अमौसी एयरपोर्ट से शुरू होकर कानपुर तक जाएगी. 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.
एलिवेटेड रोड, लखनऊ
हाइलाइट्स
- लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड से दूरी 40 मिनट में तय होगी.
- अमौसी एयरपोर्ट से कानपुर तक बनेगी नई एलिवेटेड रोड.
- यात्रा और कारोबार में तेजी आएगी
Elevated Road Lucknow: लखनऊ से कानपुर की दूरी अब पहले से बहुत आसान और तेज़ हो जाएगी. अभी तक इस सफर में लोगों को दो से तीन घंटे का समय लगता था, साथ ही जगह-जगह जाम की परेशानी भी होती थी. लेकिन अब एक नई एलिवेटेड रोड बन रही है जो लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से शुरू होकर सीधा कानपुर तक जाएगी. इस प्रोजेक्ट का काम तेज़ी से चल रहा है और इसके पूरा होने के बाद लखनऊ से कानपुर की दूरी सिर्फ 40 मिनट में तय की जा सकेगी.
लोकल 18 ने इस नए एलिवेटेड रोड का जायदा लिया. यहां तेजी से काम चल रहा है. ये एलिवेटेड एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि इससे दोनों शहरों के बीच का कारोबार भी तेज़ होगा. बता दें कि लखनऊ और कानपुर दोनों ही बड़े शहर हैं और इस एक्सप्रेसवे के जरिए व्यापारियों को एक-दूसरे से जुड़ने में आसानी होगी. सड़क पर ट्रैफिक कम होगा और सामान या सेवाएं भी जल्दी पहुंच सकेंगी.
अभी कितना लगता है समय
लखनऊ से कानपुर की दूरी करीब 95 किलोमीटर है. फिलहाल इन दोनों शहर की दूरी करीब तीन घंटे में पूरी होती है. लेकिन नए एक्सप्रेसवे बनने के बाद लोग लखनऊ से कानपुर सिर्फ 40 मिनट में पहुंच जाएंगे. ऐसे में हर किसी को नए एक्सप्रेसवे का इंतज़ार है
पांच जगह लगेंगे टोल टैक्स
इस एक्सप्रेसवे पर पांच जगह टोल प्लाजा बनाए जाएंगे, जहां से टोल वसूला जाएगा. ये टोल प्लाजा सड़क की शुरुआत और आखिर में बने रैंप्स के पास होंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण करवा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 2025 के मई महीने से टोल प्लाजा का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. कोशिश की जा रही है कि सड़क और टोल प्लाजा दोनों एक साथ तैयार हों ताकि जैसे ही सड़क शुरू हो, व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सके.
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
इस खास प्रोजेक्ट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने की संभावना है. एक्सप्रेसवे के पूरा होने से न सिर्फ आम लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि लखनऊ और कानपुर के बीच रिश्ते और व्यापार दोनों मजबूत होंगे.