Last Updated:
बाबिल खान की मां सुतापा ने कहा था कि उनका बेटा, पिता इरफान से लगातार हो रही तुलना की वजह से प्रेशर में है और वो डिप्रेसन का शिकार हो गया है. हाल ही में एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनपर दबाव जरूर है, …और पढ़ें
बाबिल खान ने अपनी मां के कमेंट पर सफाई दी.
नई दिल्ली. बाबिल खान इन दिनों फिल्म ‘लॉगआउट’ के चलते सर्खियों में छाए हुए हैं. वो अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. एक्टर की मां और इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कुछ समय पहले कहा था कि पिता इरफान से लगातार तुलना की वजह से उनका बेटा डिप्रेशन में चला गया. बाबिल की मां ने अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए कहा था कि बिग बी से तुलना की वजह से अभिषेक के करियर को काफी नुकसान उठाना पड़ा और अब इरफान से तुलना की वजह से बाबिल पर प्रेशर बन रहा है.
News18 Showsha के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में, बाबिल खान ने मां सुतापा की बातों पर रिएक्ट किया. अपनी मां के कमेंट पर सफाई देते हुए एक्टर कहते हैं कि उनपर दबाव जरूर है, लेकिन वो डिप्रेशन में नहीं थे. वो कहते हैं कि उनकी मां की बातों को गलत तरीके से पेश किया गया. डिप्रेशन की बात पर बाबिल खान ने बताया, ‘वो बात गलत समझी गई थी. कुछ लोग मेरे लिए बहुत चिंतित हो गए थे. उसमें कुछ समस्या है और वो असली बात नहीं है. मैं डिप्रेशन में नहीं हूं और ठीक हूं’. इसके साथ ही बाबिल खान कहते हैं कि वो कभी मेंटल हेल्थ इशू पर बात करने से कतराते नहीं हैं.
पिता की मौत के बाद लोगों ने उठाए सवाल
एक्टर का मानना है कि उनपर काफी प्रेशर है, लेकिन वो इस बात से भी वाकिफ हैं कि ये प्रेशर कितना जरूरी है. वो कहते हैं कि उनके बाबा कि मौत के बाद लोगों ने उनसे पूछने लगे थे कि क्या तुम जानते हो तुम कौन हो?
मुश्किलों के लिए आभारी हैं बाबिल खान
इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए स्टारकिड कहते हैं कि वो आज जो कुछ भी हैं अपनी मुश्किलों और चैलेंजेस की वजह से हैं. वो बताते हैं, ‘मेरी परेशानियों ने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं. जिस तरह से हम अपनी परेशानियों का सामना करते हैं, उससे हम विकसित होते हैं. इसलिए मैं कहता हूं कि दबाव महत्वपूर्ण है और उससे निपटने का तरीका भी. आप इसे बदल नहीं सकते. जीवन आपको कई तरीकों से और हर कोने से चुनौती देगा, लेकिन आप कैसे रिएक्ट करते हैं, यह आपके कंट्रोल में है.’
जहां ज्यादातर एक्टर्स अपने अकेलेपन के बारे में खुलकर बात करने से हिचकिचाते हैं, वहीं बाबिल खान का मानना है कि दुनिया के सामने अपनी कमजोरी को दिखाना भी जरूरी है. इसलिए वह सोशल मीडिया पर अकेलेपन के बारे में बात करने में कोई हिचकिचाहट नहीं रखते.
‘कला’ फेम एक्टर का मानना है कि अगर आप अकेला महसूस कर रहे हो तो उस फीलिंग को पूरी तरह से महसूस करो. बाबिल का मानना है कि बीतते वक्त के साथ वो अपने आप के साथ औऱ सहज होते जा रहे हैं. उनका मानना है कि अब उन्हें समझ आ गया है कि कैसे वक्त के साथ हम अपनी अहमियत खो देते हैं और इसपर ज्यादा जोर देते हैं कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं.