Last Updated:
IMD Monsoon 2025 Update in hindi : इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून सामान्य से थोड़ा अधिक रहने का अनुमान है. झारखंड, बिहार, बंगाल, असम और यूपी में बारिश का दौर चालू है, जो आगे भी जारी रहेगा.
मॉनसून को लेकर आईएमडी का बड़ा अपडेट
हाइलाइट्स
- इस साल मॉनसून सामान्य से अधिक रहने का अनुमान.
- कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को फायदा होगा.
- झारखंड, बिहार, बंगाल और यूपी में बारिश जारी रहेगी.
वाराणसी. इस साल कई राज्यों में मार्च और अप्रैल के महीने में ही बारिश होने लगी है. बारिश और बादलों के आवाजाही के बीच भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून 2025 (Monsoon 2025) को लेकर पहली भविष्यवाणी की है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department : IMD) की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार बादल जमकर बरसेंगे. IMD का अनुमान है कि इस साल दक्षिण पश्चिम मॉनसून सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मॉनसून लंबी अवधि औसत के लिए 105% रह सकता है. हालांकि अभी ये IMD का पहला पूर्वानुमान है. मई महीने में इसे लेकर अगली भविष्यवाणी की जाएगी. उसके बाद ही मॉनसून की क्या स्थिति होगी, इस बारे में विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी.
फायदे में कृषि
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल इस साल मॉनसून को लेकर अभी कॉन्फिडेंस के साथ कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी. भारतीय मौसम विभाग की ओर से पहला पूर्वानुमान सामने आया है. उस लिहाज से ऐसा लग रहा है कि इस बार पूरे देश में सामान्य मॉनसून रहेगा. इससे कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा.
आगे भी छिटपुट बारिश
प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने में झारखंड, बिहार, वेस्ट बंगाल, असम और यूपी में बारिश का दौर जारी है. ये दौर अभी आगे भी जारी रहेगा. इसे हम लोग ‘काल वैशाखी’ के नाम से जानते है. आंकड़ों के अनुसार, साल 2009 से 2025 के बीच 11 सालों में अप्रैल महीने में वाराणसी और आस पास के जिलों में बारिश हुई है. इसी साल मई महीने में भी कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है.