Sonbhadra News – घोरावल के शिल्पी गांव में स्व. राज नारायण सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच लमसरई और शिल्पी के बीच खेला गया। लमसरई टीम विजेता बनी, जिसे 14 हजार रुपये और ट्रॉफी मिली। मैन ऑफ द मैच अंकित रहे…
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 15 April 2025 05:05 PM

घोरावल। स्थानीय तहसील क्षेत्र के शिल्पी गांव में स्व. राज नारायण सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच लमसरई व शिल्पी के बीच खेला गया। जहां पर लमसरई की टीम विजेता रही। फाइनल मैच के मैन आफ द मैच अंकित रहे। विजेता टीम को 14 हजार रुपये एवं ट्राफी और उप विजेता टीम को सात रुपये एवं ट्राफी दिया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालेश्वर यादव रहे। जिनको एंड्राइड मोबाइल दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में राजपति सिंह, अधिशासी अधिकारी चुनार मिर्जापुर रहे।