सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. भारतीय रेलवे ने 9900 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है.
जो भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं, वे अब RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें, आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन या किसी अन्य रूप से भेजे गए फॉर्म को मान्य नहीं किया जाएगा.
योग्यता और उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC) के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. जबकि SC, ST, पीडब्ल्यूबीडी और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा. बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा CBT-1, CBT-2 और CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट). इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा और अंत में योग्य अभ्यर्थियों को रेलवे में नियुक्ति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद ALP भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करके फॉर्म भरें.
- फिर उम्मीदवार सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
- आवेदन की एक प्रति प्रिंट करके अपने पास सेव रखें.
यह भी पढ़ें-
पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI